-श्री कटरा रामलीला कमेटी ने किया आयोजन

-भगवान भोलेनाथ व पवनसुत हनुमान की अगुवाई में निकली बारात

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को राम बारात के जरिए लघु रामदल का भव्य नजारा दिखाया गया। पूरी भव्यता के साथ निकाली गई बारात की अगुवाई जहां भगवान भोलेनाथ व पवनसुत हनुमान जी ने की। वहीं जबलपुर का शाही बैंड बारात आगमन की सूचना देते हुए चल रहा था। चार घोड़ों के रथ पर चांदी की 16 फिट ऊंची और 13 फिट चौड़ी रत्नजडि़त चांदी की चौकी पर माता जानकी भक्तों को आशीर्वाद रही थी तो चांदी के हौदे पर सवार होकर निकले प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण का आकर्षण हर किसी को मंत्रमुग्ध करता रहा।

कमेटी पदाधिकारियों ने उतारी आरती

कमेटी की राम बारात मुनि भारद्वाज आश्रम से प्रारंभ हुई। जहां कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता कक्कू, महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल, मयंक अग्रवाल अश्वनी केसरवानी व शंकर लाल चौरसिया ने भगवान राम व लक्ष्मण की आरती उतारी और पूजन-अर्चन किया। उसके बाद बारात संयोजक चंद्रजीत कुशवाहा की अगुवाई में बारात रवाना हुई। जो पूरे कटरा क्षेत्र में जनमानस को आकर्षित करते हुए देर रात राम वाटिका परिसर पहुंची। बारात में मत्स्य अवतार, श्रीराम अवतार, कच्छप अवतार व अयोध्या दरबार जैसी झांकियों का आकर्षण छाया रहा। राम बारात में राकेश चौरसिया, अनिल चौरसिया, संजय गुप्ता, डॉ। मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।

परिषद अध्यक्ष ने किया कक्ष का उद्घाटन

रामलीला कमेटी के राम वाटिका परिसर स्थित नवनिर्मित श्रीराम मालखाना व प्रबंध समिति कक्ष का उद्घाटन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने किया। कमेटी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता की अगुवाई में श्री गिरि का स्वागत माला पहनाकर किया।