- जर्जर मकान में अर्से से चल रही शराब फैक्ट्री में पड़ा छापा, इंडिगो कार भी पकड़ी

- 187 लीटर अवैध शराब, 1039 खाली बोतल, ओपी केमिकल, 26 खाली ड्रम बरामद

FATHEPUR: क्राइम ब्रांच व थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को देर रात थरियांव थाने के रमवां गांव में स्थित जर्जर मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में करीना ब्रांड की शराब, उपकरण, प्रयुक्त सामग्री, खाली बोतल व ड्रम बरामद किए। एक तस्कर माफिया राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।

पूछताछ में टूट गया माफिया

थरियांव थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक इंटेलीजेंस ¨वग मनोज रघुवंशी के नेतृत्व में आबूनगर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, राजेश सिंह, रावेंद्र प्रताप, मुरली सिंह, रजनीश पांडेय, रिजवान, राजेंद्र प्रसाद ने मय फोर्स रात को शराब माफिया को इंडिगो कार नंबर यूपी 71यू 9607 के साथ पकड़ा। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपने जर्जर मकान में पुलिस टीम को ले गया जहां पर शराब फैक्ट्री थी। वहां से पुलिस ने 187 लीटर अवैध करीना ब्रांड की शराब, 1039 खाली बोतल, पै¨कग के लिए स्टीकर, रैपर, ढक्कन, बोतल रिफ¨लग करने वाली मशीन, ओपी केमिकल भरा एक ड्रम, 26 खाली ड्रम, एक लोडर मैजिक आदि बरामद किया लेकिन उसी बीच राजन सिंह, रमंवा व संजय तिवारी भाग खड़े हुए।

अभियान छेड़ने के निर्देश

पुलिस टीम ने राजन के भाई साजन सिंह पुत्र करतार सिंह को धर दबोचा। मंगलवार को शाम पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मुंबई में अवैध शराब से तमाम लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं, उस घटना को गंभीरता से लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने की हिदायत दी गई है। तीनों शराब तस्करों राजन, साजन व संजय तिवारी पर धारा 272, 273, 420, 468, 471 आईपीसी व आबकारी अधिनियम एवं 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है।