एक लिसाड़ी गेट तो दूसरा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला

परतापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी से पकड़े पिस्टल

Meerut। अब परतापुर पुलिस ने ऐसे दो युवकों को पकड़ा है, जो मुंगेर बिहार से पिस्टल खरीदकर मेरठ जोन में सप्लाई कर रहे थे। शुक्रवार को यह दोनों युवक स्कूटी की डिग्गी में चार पिस्टल रखकर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। उन्हें चेकिंग के दौरान परतापुर पुलिस ने पकड़ा है। एक आरोपी लिसाड़ी गेट तो दूसरी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।

चल रहा था चेकिंग अभियान

परतापुर थाना पुलिस शताब्दीनगर के पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक स्कूटी पर आए और उनकी स्कूटी को चेक करने के लिए रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग लिए। बाद में पुलिस ने पीछा करके आरोपितों को परतापुर के पास से पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी में चार पिस्टल मिले हैं। चारों पिस्टल विदेशी बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि विदेशों की तर्ज पर पिस्टल मुंगेर बिहार के बने हुए हैं। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम समीर निवासी गोलाकुआ लिसाड़ी गेट और फहरोज निवासी शाहपीर गेट कोतवाली बताए। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, परतापुर इंस्पेक्टर गिरिजा शंकर ने बताया कि दो युवकों को पकड़ा है। उनसे कुछ पिस्टल भी मिले है, लेकिन अभी और भी पिस्टल मिलने की उम्मीद है। इसलिए शनिवार को इस मामले में पूरा राजफाश किया जाएगा।