-नौ से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है बदमाश

GORAKHPUR: दक्षिणांचल में लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस बीच पुलिस को चकमा देकर उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश दक्षिणांचल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नौ से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है।

लूट की बना रहे थे योजना

एसपी दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी और एसपी क्राइम ने शातिर बदमाश के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बताया कि दक्षिणांचल में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीओ क्राइम के नेतृत्व में स्वॉट टीम और दक्षिणांचल के थाना प्रभारियों को लगाया गया था। मंगलवार सुबह पुलिस टीम बेलीपार इलाके के बगहा बाबा मंदिर के पास लूट की घटनाओं को लेकर आपस में चर्चा कर रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक कौड़ीराम से आते दिखे। पुलिस के रोकने पर वह तमंचे से फायर कर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक कूद कर भाग गया। घेराबंदी कर दूसरे युवक को बाइक समेत पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान उरुवा बाजार इलाके के गजपुर निवासी शातिर लुटेरा राजकुमार के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से लूट का 74 हजार नकदी, लूट का तीन मोबाइल, 303 बोर का एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद किया। फरार साथी की पहचान राजघाट इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर अमरूद मंडी निवासी नीरज कुशवाहा के रूप में हुई। पुलिस टीम उसकी तलाश शुरू कर दी है।