लापरवाह
हर रिश्ते में कंसर्न और केयर की जरूरत होती है। हर दिन उसे बेहतर बनाने का प्रयास करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे शख्स से टकरायें जो हर बात को फॉर ग्रांटेड लेता है और किसी भी बात पर ध्यान देने का आदी नहीं है। दूसरे लव्जों में लापरवाह व्यक्तित्व वाला है तो उससे रिश्ता बनाना एक फ्लॉप आइडिया है क्योंकि आपकी खातिर वो कभी स्टैंड नहीं लेगा।

सावधान! ऐसी पर्सनालिटी से रिश्‍ते बनते नहीं हो जाते हैं खत्‍म

हर पल आपसे चिपका रहे
ऐसा साथी जो कभी आपसे अलग ना हो, आपके दोस्तों में, आपकी शॉपिंग में या जब आप आराम से कुछ वक्त बस आराम करना चाहे वो आपके साथ ही चिपका रहे तो ये सुनने में भले ही रोमांटिक लगे पर हकीकत में काफी बोरिंग है। जो पार्टनर एक दूसरे को स्पेस नहीं देते वो या तो जल्द ही अलग हो जाते है या बस ऊबे हुए रिश्ते को ढोते रहते हैं। तो बेहतर होगा कि ऐसी पर्सेनैलिटी वाले से दूर ही रहें।

एकांतप्रिय
अब स्पेस देना अच्छी बात है पर ऐसा भी क्या कि आप अपनी अपनी दुनिया में अकेले ही रहें। अति हर चीज की बुरी होती है ज्यादा चिपकना ऊबाउ है तो इतना दूर दूर रहना भी अच्छा नहीं है कि आप अपने साथी के साथ कुछ लम्हे गुजारने के लिए भी तरस जायें। एकांतप्रिय लोगों के साथ यही समस्या है। वो किसी का साथ और दखल पसंद क्या बर्दाश्त भी नहीं करते हैं। उन्हें केवल अपने बारे में सोचना और अपने साथ वक्त बिताना पसंद होता है। दूसरा कोई उनके लिए महत्व नहीं रखता तो ऐसे पार्टनर का क्या करना जिसे आपसे कोई मतलब ही नहीं।

सावधान! ऐसी पर्सनालिटी से रिश्‍ते बनते नहीं हो जाते हैं खत्‍म

शहंशाह
कुछ लोग खुद को सबका मालिक या शहंशाह समझते हैं। ऐसे व्यक्तित्व वाले के लिए पार्टनर की औकात भी अपने सबॉर्डिनेट जैसी होती है और वो उसे कोई महत्व नहीं देते। हमेशा अपनी चलाते हैं आपकी पसंद नापसंद, दोस्त, रिश्ते और इच्छायें उनके लिए बेकार होती हैं। ऐसे डिक्टेर वाली पर्सेनैलिटी वाले शख्स के साथ भी रिश्ते निभते नहीं।

असंतुष्ट व्यक्ति
ऐसे व्यक्तित्व वाले लोग भी रिश्ते निभा नहीं सकते क्योंकि वो हर समय शिकायतें करते रहते हैं। हर काम में कमी निकालना उनकी फितरत होती है। आप अपनी जान भी उनके लिए निकाल कर रख दीजिए पर वो संतुष्ट नहीं होते।

सावधान! ऐसी पर्सनालिटी से रिश्‍ते बनते नहीं हो जाते हैं खत्‍म

बेचारा व्यक्ति
कुछ लोग हमेशा अपने को बेचारा दिखाते हैं और अपने पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वो उनको हर मुश्किल से निकाल लेगा। वे खुद कोई दायित्व नहीं लेते बल्कि साथी से अपेक्षा करते हैं कि वो सब कुछ करेगा। अपनी तरफ से कुछ नहीं देते पर दूसरे सब कुछ पाने की आशा करते हैं। ऐसे इंसान से रिश्ता निभाने के बारे में तो बाद में सोचिये पहली बात तो ये है कि उससे रिश्ता बनायें ही नहीं वरना आप थक कर टूट जायेंगे और संभालने के लिए कोई नहीं होगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk