1. कैटरीना कैफ-एक था टाइगर

साल 2012 में 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म एक था टाइगर में कैटरीना कैफ ने एक पाकिस्तानी जासूस की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सलमान खान भी भारतीय जासूस की भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म में कैटरीना जोया नाम की पाकिस्तानी जासूस की भूमिका निभाती है जो सलमान खान यानी की टाइगर से प्यार करने का नाटक करके सारा डेट चुराना चाहती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बाद में पिछले साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी जो पहले वाली फिल्म का सीक्वल है। इसमें भी कैटरीना एक जासूस की भूमिका में ही नजर आईं।

फिल्म 'राजी' में आलिया तो इन बॉलीवुड फिल्मों में ये एक्ट्रेस बन चुकीं डिटेक्टिव

2. प्रीती जिंटा-द हीरो

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म द हीरो में प्रीती जिंटा एक जासूस के रोल में नजर आईं। फिल्म में सनी देओल भारतीय सेना के एक अफसर के किरदार में हैं और प्रीती एक कश्मीरी लड़की है जिसका नाम है रेश्मा। सनी रेश्मा को पाकिस्तान के मंसूबों की जासूसी करने के लिए प्रीती को पाकिस्तान भेज देते हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा 18 करोड़ रुपये।

फिल्म 'राजी' में आलिया तो इन बॉलीवुड फिल्मों में ये एक्ट्रेस बन चुकीं डिटेक्टिव

3. समीरा रेड्डी-रेस 1

अब्बास -मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म रेस 1 साल 2008 में सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी। फिल्म रेस 1 में अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और बिपाशा बसु लीड रोल में थे।  फिल्म में समीरा रेड्डी ने एक जासूस की भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म का गाना 'पहली नजर में ऐसा जादू कर दिया' काफी फेमस भी हुआ था।

फिल्म 'राजी' में आलिया तो इन बॉलीवुड फिल्मों में ये एक्ट्रेस बन चुकीं डिटेक्टिव

4. अमीषा पटेल-रेस 2

फिल्म रेस 2 साल 2013 में रिलीज हुई लव थ्रिलर फिल्मों में से एक है। रेस सीरीज की फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, जॉन अब्राहम और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में अनिल कपूर एक डिटेक्टिव के किरदार में थे और अमीषा पटेल उनकी सेकरेटरी के किरदार में थीं। फिल्म में दोनों मिल कर जासूसी करते हैं। हलांकि अमीषा की जासूसी रह बार कॉमेडी में तब्दील हो जाती है वो बात अलग है।

फिल्म 'राजी' में आलिया तो इन बॉलीवुड फिल्मों में ये एक्ट्रेस बन चुकीं डिटेक्टिव

5. विद्या बालन-बॉबी जासूस

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी जासूस में विद्या बालन ने जासूस का रोल अदा किया है। समर शेख के निर्देशन में बनी फिल्म बॉबी जासूस में विद्या बालन बतौर जासूस दो लड़कियों और एक लड़के को ढूंढने का जिम्मा उठाती हैं। विद्या पूरी फिल्म में इन सबके गायब होने का कारण ढूंढती हैं। फिल्म ने लगभग टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.85 करोड़ रुपये किया था।

फिल्म 'राजी' में आलिया तो इन बॉलीवुड फिल्मों में ये एक्ट्रेस बन चुकीं डिटेक्टिव

ट्रेलर रिलीज : देश के लिए जासूस बनने को आलिया हुईं 'राजी', ढाई मिनट के ट्रेलर में लव स्टोरी भी है शामिल

यह बॉलीवुड की भाई नहीं 6 सेलिब्रिटी बहनें हैं जिनका रिश्ता चट्टान की तरह मजबूत दिखता है

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk