देहरादून: नानी के लाखों के जेवर चुराकर दोस्तों के साथ बेचने के आरोपी नाती को पुलिस ने ट्यूजडे को कंडोली से अरेस्ट कर लिया। आरोपी के साथ उसके तीन दोस्त भी गिरफ्तार किए गए हैं। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि जेवर उन्होंने किसी सराफ को बेच दिए हैं। इंस्पेक्टर रायपुर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर बेचे गए जेवर की रिकवरी की जाएगी।

पूछताछ की तो उगला सच

जानकारी के मुताबिक 21 जून को बनिता कवि निवासी अपर कंडोली राजपुर रोड ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। घर में चोर के घुसने का कोई निशान नहीं मिला तो साथ में रह रहे बेटी के बेटे अरचित शर्मा से पूछताछ की। पहले तो वह चोरी करने से इनकार करता रहा, लेकिन जब दबाव बनाया गया तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसी ने दोस्त प्रखर के साथ मिलकर चोरी की है। बनिता की तहरीर पर पुलिस ने नाती अरचित शर्मा निवासी अपर कंडोली रायपुर और उसके दोस्त प्रखर द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अरचित और प्रखर से पूछताछ में उसके दो और दोस्तों बादल राय पुत्र प्रेमचंद राय निवासी राजीवनगर कंडोली और शोएब इरफान पुत्र मो.इरफान निवासी आर्यनगर ब्लाक-टू डालनवाला का भी नाम सामने आया है। चारों को अरेस्ट कर लिया है। कुछ जेवर बरामद भी हो गए हैं। बाकी की बरामदगी के लिए आरोपितों को जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।