- सीसीटीवी कैमरे से लिंक मोबाइल में वीडियो देख रहा था ओनर

- सूचना देने पर समय से पहुंची पुलिस, किया अरेस्ट

GORAKHPUR: दुकान में लगे सीसीेटीवी कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट करने का फायदा दुकानदार को मिला। मोबाइल शॉप में घुसे चोर को सामान समेटते अपने मोबाइल फोन पर देखकर ओनर ने पुलिस को सूचना दी। पीआरवी की सक्रियता से दुकान में रंगेहाथ चोर दबोचा गया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। उससे पूछताछ में कई घटनाओं के पर्दाफाश की संभावना है।

मोबाइल में देखी लाइव चोरी

बशारतपुर मोहल्ले में पंकज की मोबाइल शॉप है। दुकान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पंकज ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मोबाइल से जुड़े कैमरों के जरिए वह दुकान की गतिविधियों पर पंकज नजर रखता है। मंगलवार की सुबह पंकज दुकान पर जाने की तैयारी में था। तभी उसने मोबाइल पर फुटेज को देखा। दुकान में कोई युवक मोबाइल समेटते नजर आया। चोर के घुसने की जानकारी उसने तत्काल पुलिस को दी।

झोले में सामान रख रहा था युवक

चोरी की सूचना पर पीआरवी पहुंची तो भीतर एक युवक पकड़ा गया। वह झोले में मोबाइल हैंडसेट सहित कई सामान भर रहा था। पूछताछ में युवक की पहचान देवरिया के विवेक के रूप में हुई। उससे पूछताछ करके पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि विवेक कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदातें करता है।