कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र का मामला, लोगों ने सीओ कार्यालय पर किया जमकर हंगामा

Meerut। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव लाला मोहम्मदपुर स्थित धार्मिक स्थल से शुक्रवार रात चोरों ने लाउडस्पीकर, बैटरी और दानपात्र से एक लाख रूपये उड़ा दिए। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मुस्लिम समाज के लोगों ने गांव के ही दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद लोगों ने सीओ दौराला के दफ्तर को घेरा और चोरी की घटना का राजफाश करने की मांग की। सीओ दौराला पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिस सामान को चोरी बताया गया था वह मस्जिद के पीछे ही पड़ा मिला है। ऐसे में पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है।

शनिवार रात्रि हुई चोरी

जानकारी के मुताबिक गांव लाला मोहम्मदपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर शनिवार सुबह करीब 4 बजे कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे। लोगों ने देखा कि वहां दानपात्र का ताला टूटा हुआ है और लाउडस्पीकर और बैटरी भी गायब है। लोगों ने गांव के ही सुनील और आशु पर चोरी का आरोप लगाकर उनके घर को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने आशु और सुनील के भाई को हिरासत में लिया। साथ ही मस्जिद के पीछे से पुलिस ने लाउडस्पीकर व बैटरी भी बरामद कर ली है। हालांकि लोगों ने सीओ कार्यालय पर जाकर भी घटना की शिकायत दर्ज की है।