1- विगनेश ने कहा इतनी धांसू फिल्म के लिए बस 120 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। एक कलेक्शन बॉक्स या प्रोड्यूसर का बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराना चाहिए ताकि फिल्म देखने के बाद दर्शक उसमें और पैसे दे सकें।

2- फिल्म देखने के बाद विगनेश बोले फिल्म बहुत छोटी बनी बस तीन घंटे की। कोई भी नहीं चाहता है कि ऐसी फिल्म इतनी देर में सिमट जाए।
बाहुबली राजामौली ने नहीं दे पाये इन सवालों का जबाव
3- बाहुबली में वीएपएक्स की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग हुआ है। जिसके चलते फिल्म इतनी ज्यादा डिटेल के साथ परफेक्शन देखने को मिला है जिससे ज्यादातर फिल्म निर्माताओं को सदमा पहुंचेगा। उनके आत्म विश्वास पर चोट पहुंच सकती है।

4- फिल्म को दो पार्ट में खत्म करना बाहुबली की शान के खिलाफ है। यह फिल्म द कन्क्लूजन नहीं होनी चाहिए थी। अभी इसके 10 और पार्ट आने चाहिए।

5- अभी काफी वक्त है पर फिल्म ने एक ऐसा बेंच मार्क बना दिया जिसके रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए भारतीय सिनेमा को न जाने कितने साल लगेंगे।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk