मकान विवाद में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

>

BAREILLY: कोतवाली में मकान विवाद में युवती के बाथरूम से मोबाइल से अश्लील क्लिप बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आजमनगर निवासी युवती का आरोप है कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके भाई की फैमिली मुंबई में रहती है। वह अपने पिता के मकान में रह रही है। दिसंबर माह में वह अपने भाई के पास मुंबई गई हुई थी। क्ख् दिसंबर ख्0क्ब् को जब वह वापस आयी तो देखा याकूब, उसके भाई अयूब, व दो अन्य ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया था। जब उसने विरोध किया तो मारने-पीटने पर आमदा हो गए। पुलिस से शिकायत पर उसे कुछ सामान भी दिलाकर रखा दिया। उसका आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी दीवार तोड़ दी और बाथरूम से नहाते वक्त चुपचाप अश्लील वीडियो क्लिप बनी ली और इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। जब वह पुलिस ने शिकायत करने गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई।