मैक्सिको सिटी (रॉयटर्स)। मैक्सिको शहर के एक टूरिस्ट प्लेस पर कुछ बंदूकधारियों ने शुक्रवार को राइफल्स और पिस्तौल से जमकर गोलीबारी की। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे मोटरसाइकिलों पर भागने वाले तीन अपराधियों का पीछा कर रहे हैं। मैक्सिको सिटी पुलिस ने एक बयान में कहा कि पीड़ितों को एक प्रमुख पर्यटन स्थल 'प्लाजा गारीबाल्डी' में स्थित एक चौराहे पर मारा गया था।

अपराध में बढ़ोतरी
सोशल मीडिया और टेलीविजन पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया है कि घटनास्थल पर कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं और उस इलाके को बंद कर दिया है। बता दें कि यह मैक्सिको के सबसे खतरनाक हमलों में से एक है। 2014 के बाद यहां लगातार अपराध में बढ़ोतरी देखी गई है। प्लाजा गारीबाल्डी मैक्सिको सिटी का प्रमुख टूरिस्ट प्लेस होने के साथ सबसे कुख्यात इलाकों में से एक है। यह टेपिटो और ला यूनियन गिरोह का गढ़ है। पुलिस का कहना है कि यहां सबसे ज्यादा ड्रग्स की तस्करी होती है।

भारत में जन्मीं राजलक्ष्मी को अमेरिका में मिलेगा यंग स्कॉलर अवार्ड

हार्वर्ड में पढ़ाई मतलब कामयाबी, 48 नोबेल विजेता और 32 राष्ट्राध्यक्ष रहे हैं यहां के स्टूडेंट

International News inextlive from World News Desk