- मोबाइल फोन और व्हाट्सएप पर मिलती रही अपडेट

- दिल्ली और जयपुर में रह रहे संबंधियों से पूछी खैरियत

आगरा। शहर में आंधी तूफान को लेकर भले ही असमंजस की स्थिति रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। मंगलवार को प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए बच्चे और बुजुर्ग घर में कैद रहे, लेकिन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट लेते रहे। पिछले दिनों आगरा में आए आंधी, तूफान से भारी नुकसान को ध्यान में रख जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अलर्ट जारी कर दिया गया। सुबह से लेकर शाम होने तक सोशल मीडिया पर लोग तूफान के बारे में एक दूसरे से जानकारी लेते देखे गए।

अफवाहों का बाजार रहा गर्म

सोशल मीडिया पर आंधी तूफान को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। दोपहर करीब एक बजे दिल्ली एनसीआर में भारी तुफान आने की बात चर्चा में रही। वहीं यह भी रहा कि पिछले एक घंटे में तूफान आंधी के साथ आगरा पहुंचेगा, इस अफवाह पर घरों में कैद बच्चे और महिलाएं भयग्रस्त रहे।

मोबाइल, व्हाट्सएप से दी सूचना

आंधी और तूफान को लेकर स्कूलों को बंद कर दिया गया। इससे बच्चे और बुजुर्ग जयपुर और दिल्ली में रहने वाले अपने संबंधियों खबर लेते देखे गए। साथ ही मोबाइल फोन पर भी एक दूसरे से खबर ली।