- एसआईटी को मिल रही थी हवाई टिकटों के कालाबाजारी की सूचना

- गिरफ्तार एजेंट से 50 हजार रुपए की नकदी हुई बरामद

RUDRAPRAYAG: एसआईटी ने केदारनाथ यात्रा के लिए हवाई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भीड़ का फायदा उठाकर भाग फरार हो गया। आरोपितों ने विशाखापटनम से आए तीर्थयात्रियों के दल से हवाई सफर के किराये के अलावा 80 हजार रुपये अलग से लिए थे। गिरफ्तार एजेंट के पास से 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई।

एजेंट का साथी हुआ फरार

शासन ने हवाई टिकटों की कालाबाजारी की आशंका को देखते हुए रुद्रप्रयाग के एसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक मीणा के अनुसार शिकायत मिली थी कि यूटीआर कंपनी के रुद्रप्रयाग में फाटा स्थित हेलीपैड पर यात्रियों को अधिक दाम पर हवाई टिकट बेचे जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके से विशाखापट्टनम निवासी एजेंट प्रतापा वेंकटा सुब्रहमण्यम को दबोच लिया, उसका एक साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार छानबीन में पता चला कि विशाखापटनम से 33 यात्रियों का दल केदारनाथ यात्रा पर आया था। उन्होंने एक ट्रेवल कंपनी के माध्यम से यूटीआर कंपनी के हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराए थे। यात्रियों के साथ आए ट्रेवल कंपनी के प्रतिनिधि पीए राजू ने उन्हें बताया कि सभी 33 यात्रियों के किराये के रूप में वह दो लाख 30 हजार रुपये अदा कर चुके हैं, लेकिन उनसे 80 हजार रुपये अलग से लिए गए। छानबीन में पता चला कि प्रतापा वेंकटा ने स्थानीय निवासी विजय सिंह राणा के मार्फत इन यात्रियों के लिए टिकट बुक कराए थे। शिकायत सही पाए जाने पर प्रतापा वेंकटा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित के कब्जे 50 हजार रुपये बरामद किए गए।