चीन और जापान से भी ज्यादा भारत का वृद्धि दर

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत का ई-कामर्स चीन और जापान जैसे देशों से अभी भी पीछे है लेकिन इसका वृद्धि दर दूसरें देशों की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत की सालाना वृद्धि 51 प्रतिशत के मुकाबले चीन का ई-वाणिज्य कारोबार 18 प्रतिशत की दर से, जापान का 11 प्रतिशत की दर से तथा दक्षिण कोरिया का 10 प्रतिशत की दर से वद्धि कर रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ब्रिक्स देशों में भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2016 में 40 करोड़ है,  ब्राजील में 21 करोड़ तथा रूस में 13 करोड़ है।

75 प्रतिशत ग्राहक 15 से 34 उम्र वाले

आजकल हर कोई इंटरनेट के महत्व को समझता है और सभी इसका जोरों-शोरो से इस्तेमाल करते हैं। हर कोई ई-कामर्स से रूबरू है और यह इनको काफी सुविधाजनक भी लगता है क्योंकि इससे उनको घर बैठे ही सारा सामान मिल जाता हैं। एसोचैम-फोरेस्टर की अध्ययन रिपोर्ट में इस बात को भी बताया गया है कि भारत देश में करीब 75 प्रतिशत आनलाइन ग्राहक 15 से 34 साल की उम्र तक के हैं।

Business News inextlive from Business News Desk