JAMSHEDPUR: टिनप्लेट इंडिया लिमिटेड की मान्यता प्राप्त टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव के बाद हुई पहली बैठक में कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन का मुद्दा छाया रहा यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कंपनी में रिक्त पड़े स्थानों को भरने व डिवीजनवार कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने की बात उठी.

आपसी सामंजस्य जरूरी

शनिवार को यूनियन कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए राकेश्वर पांडेय ने कहा कि कंपनी को मुनाफा दिलाने के लिए उत्पादन-उत्पादकता पर जोर देते हुए आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा. उन्होने अनुशासन में रहकर कंपनी का आचार संहिता का पालन करने की बात कही. बैठक में समय रहते ग्रेड रिवीजन कराने, प्लांट के अंदर खाली पड़े स्थानों पर बहाली करने, कारखाने के अंदर सुविधाएं बढ़ाने, कर्मीपुत्रों की बहाली, अप्रेंटिसशिप कराने पर भी जोर दिया गया. वहीं शांतिपूर्ण यूनियन चुनाव कराने में भूमिका निभाने वाले विनोद राय, पंकज सिंह, नरेश चौधरी, श्रीकांत सिंह व संजय झा को सम्मानित किया गया.

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में परविंदर सिंह, सुदामा तिवारी, महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, गौतम डे, रमेश राव, पीएन सिंह, दलजीत सिंह, संजय कुमार, वाइवी डोरा, वकील खान, राजकुमार सिंह, हरजीत सिंह, साई बाबू, सतीश राव, कलामनबी खान, पी रविशंकर, एसके दास, संजय कुमार, भुपेंद्र सिंह, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जयशंकर, जगजीत सिंह, बद्रीनाथ प्रसाद, काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश, हरिशंकर, अमृत झा, इरावती लकड़ा व एम. रहमान मौजूद थे.