नई दिल्ली (पीटीआई)। ऑल इंडिया सराफा एसोशिएशन के मुताबिक, सोमवार को  साराफा बाजार में सोने के दाम 75 रुपये बढ़ कर 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। ग्लोबल ट्रेंड और आभूषण निर्मातओं की खरीद से सोने के भाव में  उछाल दर्ज किया गया। वहीं इंडस्ट्रियल डिमांड गिरने और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी के भाव 70 रुपये से नीचे गिर कर 38,130 रुपये  प्रति किलोग्राम रह गए।

अमेरिका-चीन ट्रेड वार से भी बढ़ रहे भाव

ट्रेडर्स का कहना था कि घरेलू आभूषण निर्माताओं की खरीद और अमेरिका-चीन ट्रेड वार की वजह से सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 200 अरब डाॅलर के चीनी आयात पर शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की घोषणा की है। इससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। यही वजह है कि न्यूयाॅर्क में सोने के भाव उछलकर 1,282.60 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए जबकि चांदी के भाव लुढ़क कर 14.91 डाॅलर प्रति औंस रह गए।

पिछले कारोबार में 175 रुपये चढ़ा सोना

शनिवार को सोने के भाव 175 रुपये उछलकर 32,645 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे। राजधानी में 99.9 टंच सोने के भाव 75 रुपये चढ़कर 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 टंच के भाव 32,550 प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। वहीं गिन्नी के भाव 26,400 प्रति आठ ग्राम स्थित रहा। तैयार चांदी के भाव 70 रुपये लुढ़ककर 38,130 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक आपूर्ति वाले चांदी के भाव 313 फिसलकर 37,290 प्रति किलो रह गए। चांदी के सिक्कों का कारोबार 1000 रुपये ऊंचे पर हुआ। प्रति सैकड़ा चांदी के सिक्कों की खरीद 79,000 रुपये रही जबकि बिक्री 80,000 रुपये पर हुई।

Business News inextlive from Business News Desk