क्कन्ञ्जहृन्: बीस से भी अधिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं कराने का शिक्षा विभाग ने पटना समेत राज्य के 17 जिलों में बीस से भी अधिक सरकारी स्कूलों में विगत 18 जुलाई को बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। इन सभी 17 जिलों के डीपीओ से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। दरअसल, विगत 19 जुलाई को दोपहर (आइवीआरएस) की समीक्षा में राज्य के ऐसे 17 जिलों को चिन्हित किया गया है मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने संबंधित सभी 17 जिलों के डीपीओ को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि योजना का कमजोर अनुश्रवण किया जा रहा है। जबकि पूर्व में यह निर्देश दिया जा चुका है कि विद्यालय संचालित दिवस में किसी भी दिन और किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए।

इन जिलों से मांगा स्पष्टीकरण

गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, गया, रोहतास, पटना, नवादा, मधुबनी, अररिया, कैमूर, सहरसा, भागलपुर, लखीसराय, सीतामढ़ी, वैशाली, भोजपुर, सुपौल, पूर्णिया एवं खगडि़या।