कोलंबो (आईएएनएस)।  श्रीलंका में भारी बारिश से मंगलवार तक 9 लोगों की मौत हो गई है। श्रीलंका के डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (डीएमसी) का कहना है हजारों लोगों को उनके घरों से निकालकर सरकारी आश्रयों में शिफ्ट किया गया है। डीएमसी के प्रवक्ता प्रदीप कोडिपिली ने कहा कि दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में 100 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि मंगलवार और बुधवार को अधिक बारिश होने की उम्मीद है। जापान में शनिवार को बारिश शुरू होने के बाद 48,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 5,000 से ज्यादा परिवारों ने अपने घरों को खाली कर दिया है और वे 21 सुरक्षित आश्रयों में रह रहे हैं।

बचाव के लिए 1200 सैनिक तैनात
दक्षिण के कलुतरा जिले में लाल भूस्खलन की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। कोडिपिली ने कहा कि सेना ने प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर सरकारी आश्रयों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। भारी बारिश में फंसे परिवारों को बचाने के लिए सैन्य और पुलिस दोनों को तैनात कर दिया गया है। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर सुमित अथपाथु ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता के लिए 1,200 सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। गृह मंत्री वाजिरा अबेर्डेना ने कहा कि बचाव दल प्रभावित लोगों के लिए भोजन,पानी, शुष्क राशन और दवाओं की व्यवस्था में जुटी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अभी वर्तमान से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

चीन की मदद से श्रीलंका बना रहा नया महानगर जो हांगकांग, दुबई को देगा टक्कर

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर

International News inextlive from World News Desk