-राज्यपाल सत्यपाल मलिक 11:30 बजे ऑनलाइन जारी करेंगे जिरल्ट

क्कन्ञ्जहृन्: सूबे के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित हुए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा। राज्य नोडल पदाधिकारी एवं एनओयू के रजिस्ट्रार प्रो। एसपी सिन्हा ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार की सुबह 11:30 बजे रिजल्ट को वेबसाइट पर ऑनलाइन करेंगे। अभ्यर्थी नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ठ्ठड्डद्यड्डठ्ठस्त्रड्डश्रश्चद्गठ्ठह्वठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4.ष्श्रद्व) पर उपल?ध सीईटी के लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं। 15 जुलाई को आयोजित हुई परीक्षा में 91.3 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रवेश पत्र 90,305 को जारी किया गया था। काउंसिलिंग 24 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा में प्राप्त अंक, च्वाइस और आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों को सीट अलॉट की जाएगी।

33,700 सीटों पर होना है एडमिशन

सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग पटना में ही आयोजित होगी। क्वालीफाइड अभ्यर्थियों के अंक पत्र में काउंसिलिंग का विवरण दिया होगा। इसके साथ वेबसाइट पर भी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिन 5000 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल कॉलेज का आवंटन और नामांकन का पत्र दिया जाएगा। एक पत्र संबंधित कॉलेज को भेज दिए जाएंगे। दोनों से मिलान कर अभ्यर्थियों का नामांकन होगा। कक्षाओं का संचालन 13 अगस्त से होगा।