#1 सवाल: भल्लालदेव के पिता बिज्जलदेव अपनी पत्नी शिवगामी देवी को मारवाना चाहते हैं और इसकी साजिश रच सकते हैं। यह बात जानने के बावजूद वफादार कटप्पा ने राजमाता को कभी सावधान क्यों नहीं किया।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#2 सवाल: देवसेना के पास भेजे गए शादी के प्रस्ताव में शिवगामी देवी ने बेटे का नाम क्यों नहीं बताया, जबकि वो भतीजे बाहुबली को भी बेटा कहकर ही पुकारती थी। यह बात सबको मालूम थी, फिर ऐसी गलती क्यों हुई।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#3 सवाल: कटप्पा को राजद्रोह की सजा देने वाले सैनिक (कालकेय जैसे दिखने वाले) भल्लादेव के नहीं थे। आखिर वो सैनिक किसके थे। दर्शक तो उन्हें कालकेय के बेटे की सेना मानकर चुप बैठे हैं।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#4 सवाल: देवसेना के बेटे महेंद्र और शिवगामी देवी को भागने में कटप्पा ने पूरी मदद की थी। अपने खिलाफ जाने वाले कटप्पा को भल्लादेव क्यों इतने सालों तक मुख्य सेनापति के पद पर बिठाए रखता है।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#5 सवाल: बाहुबली 2 के क्लाइमैक्स सीन में भल्लालदेव को तो शिवा यानि महेंद्र बाहुबली मार देता है, लेकिन सारे फसाद की जड़ उसका कपटी पिता जिंदा बचा रहता है। फिल्म के अंत में भी वो देवसेना के साथ खड़ा दिखाई देता है। देवसेना और महेंद्र बाहुबली ने उसे माफी कैसे दे दी।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#6 सवाल: बाहुबली के मरने के बाद जब शिवगामी देवी ने उसके बेटे महेंद्र बाहुबली को जनता के सामने राजा घोषित कर दिया था, तो कटप्पा किस मजबूरी में इतने सालों तक भल्लालदेव की गुलामी करता रहा। 
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#7 सवाल: भले ही राज आज्ञा के कारण कटप्पा ने अमरेंद्र बाहुबली को मारा था, लेकिन शिवा यानि महेंद्र बाहुबली अपने पिता के हत्यारे को माफ करने के साथ साथ कैसे उस पर इतना भरोसा कर सकता है।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

#8 सवाल: बाहुबली द बिगनिंग में भल्लालेदव का एक बेटा भद्रा दिखाया गया है, जिसका खून शिवा के हाथों होता है। शादी करने को बेताब रहे भल्लालदेव को क्या शादी के बिना ही बेटा हो गया। यानि कि भल्लालदेव की पत्नी कहां गई, फिल्म में उनका नामोनिशान तक नहीं है।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

इस इंजीनियर ने 2015 में ही बता दिया था कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?


#9 सवाल: फिल्म के एक सीन में बाहुबली और देवेसना तीर कमान से पिंडारियों का मुकाबला करते हैं। ये दोनों काफी देर तक अंधाधुध तीर चलाते रहते हैं, लेकिन उनके तरकश में तो आठ दस तीर ही थे। बिना जादू या चमत्कार के यह कैसे हुआ कि उनके तीर खत्म ही नहीं हुए।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

बाहुबली 2 एक्टर्स की सैलरी जानकर आप सलमान, शाहरुख की कीमत भूल जाएंगे!


#10 सवाल: फिल्म की प्रागैतिहासिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह बात हजम नहीं होती कि बाहुबली और भल्लालदेव ‘कायर’ और खुशी जैसे ऊर्दू शब्दों का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

I Love you से भी अच्छे तीन शब्द जानते हैं आप? टि्वटर पर लोगों ने खोज निकाले हैं


Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk