शोएब अख्तर
क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के ही नाम है। पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजी का रिर्कॉड शोएब अख्तर के ही नाम है। शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद की स्पीड थी 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा। उन्होंने यह गेंद 2003 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ से फेंकी थी। शोएब अख्तर ने अपने कैरियर में 163 वनडे मैचेस में 247 विकेट चटकाए थे। शोएब अख्तर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से दुनिया के तमाम बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था। इन बल्लेबाजों में सौरव गांगुली से लेकर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा तक शामिल है।
दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्‍लेबाजों की हालत खराब

 

ब्रेट ली
दुनिया के दूसरे सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाज रहे हैं ब्रेट ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा स्पीड वाली गेंद फेंकने में माहिर थे। ब्रेट ली ने अपने करियर में 221 वनडे मैच में 380 विकेट लिए। आंखो से न दिखाई देने वाली उनकी सबसे तेज गेंद की स्पीड थी 161.1 किमी/घंटा/। यह गेंद उन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी।
दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्‍लेबाजों की हालत खराब

 

शॉन टेट
खतरनाक गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की लिस्ट में तीसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट का। टेट का करियर इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत लंबा नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 35 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 61 विकेट लिए। तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड में शॉन टेट ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली को पूरी टक्कर देते हैं, क्योंकि उनकी सबसे तेज गेंद की रफ्तार भी 161.1 किमी/घंटा थी
दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्‍लेबाजों की हालत खराब


एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

 

जेफरी थॉमसन
दुनिया के तेज गेंदबाजों में जेफरी थॉमसन का नाम भी काफी मशहूर है। जेफरी थॉमसन भी ऑस्ट्रेलिया के ही रहे हैं। उन्होंने 51 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 200 विकेट लिए। इसके अलावा 50 वनडे मैचेस मे उन्होंने 55 बल्लेबाजों को अपनी बॉल से चकमा देकर पवेलियन वापस भेजा। जेफरी थॉमसन की सबसे तेज गेंद 160.6  किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी गई थी।
दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्‍लेबाजों की हालत खराब

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

 

एंडी रॉबर्ट्स
वेस्टइंडीज के जाने-माने गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए दुनिया में फेमस रहे हैं। क्रिकेट में अपने करियर के दौरान 55 वनडे मैचेस में एंडी ने 87 विकेट लिए जबकि 47 टेस्ट मैच इसमें उन्होंने 202 विकेट चटकाए। एंडी रॉबर्ट्स की सबसे तेज  गेंद 159.5 किमी/घंटा की स्पीड से फेंकी गई थी।
दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्‍लेबाजों की हालत खराब

इंग्लिश फुटबॉलर की पीठ पर 'ऊं नम: शिवाय'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk