-लुटेरे मनोज से खरीदा था जेबर, 75 हजार के जेवरात बरामद

BAREILLY: टॉप कैरेट लूटकांड में पुलिस ने एक और ज्वेलर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 75 ग्राम का सोना बरामद किया है। पुलिस ने वेडनसडे उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। करीब एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड सतनाम को पंजाब से गिरफ्तार कर 15 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की थी। अब इस मामले में राजेश उर्फ झंडू की गिरफ्तारी बाकी है। मनोज के पास से भी 15 से 20 लाख की ज्वैलरी बरामद होने की उम्मीद है।

अब तक 7 लोगों को जेल

पुलिस गिरफ्त में आए ज्वैलर की पहचान तिलहर, शाहजहांपुर निवासी जुल्फिकार के रूप में हुई है। उसने लुटेरे मनोज से करीब 100 ग्राम सोना खरीदा था, लेकिन पुलिस उससे सिर्फ 20 ग्राम ही सोना बरामद कर सकी है। वह मनोज के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने मनोज की निशानदेही पर दो ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन ज्वैलर्स के पास से पुलिस ने 16 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की थी। इस मामले में अब तक निर्मल, शंकर, मनोज, तीन ज्वैलर और एक मनोज का साला समेत 7 लोग जेल जा चुके हैं, जिसमें 4 लुटेरे और तीन ज्वैलर हैं।