वाशिंगटन (एएफपी)। बॉर्डर पर अप्रवासी संकट को लेकर मैक्सिको के नए विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने रविवार को वाशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोंपियो से मुलाकात की है। बता दें कि मैक्सिको में शनिवार को एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला और उसके ठीक एक दिन बाद अप्रवासी विवाद को लेकर दोनों विदेश मंत्रियों के बीच एक बैठक हुई। एब्रार्ड ने ट्विटर पर कहा, 'मैक्सिको और यूएसए के बीच लंबे संघर्ष के बाद पहली बार दोस्ताना बैठक हुई।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर के नए प्रशासन की ओर उनके दृष्टिकोण और सम्मान के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।'

बॉर्डर पर 7,000 सैनिक तैनात
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नऊर्ट ने बताया कि रविवार को पोंपियो और एब्रार्ड ने भविष्य के अवसरों और दोनों देशों के आम चुनौतियों पर चर्चा की। बता दें कि  दोनों देश लंबे समय से सीमा पर कैंप किए गए हजारों केंद्रीय अमेरिकी प्रवासियों को संभालने के तरीके से जूझ रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों को रोकने के लिए  पिछले महीने मैक्सिको के बॉर्डर पर 7,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात कर दिए थे। जब बॉर्डर पर अमेरिका की ओर बढ़ रहे शरणार्थियों ने घुसपैठी के लिए सैनकों पर पथराव किया तो इसके जवाब में ट्रंप ने वहां सैनिकों की संख्या बढ़ा दी और उन्हें जरुरत पड़ने पर फायरिंग करने का भी आदेश दे दिया।

 

International News inextlive from World News Desk