बीजेपी में जेडीयू के कई नेता भी हुए शामिल

PATNA: बीजेपी में जेडीयू के कई नेता शामिल हुए। जेडीयू महासचिव रितेश रंजन सिंह और अवधेश कुमार बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प यह कि बिहार के दो एक्स डीपीजी ने कमल पकड़ लिया।

आशीष रंजन सिन्हा भी बीजेपी में

रिटायरमेंट के बाद नेता बनने की होड़ रिटायर्ड पुलिस अफसरों में भी खूब दिखी। बिहार को दो एक्स डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा और अशोक गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इन्हीं के साथ एक्स आईपीएस हीरा प्रसाद ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली।

पहले भी कई अफसर बन चुके हैं नेता

आशीष रंजन सिन्हा या अशोक गुप्ता जैसा इतिहास बिहार से और भी आईपीएस बना चुके हैं। डीपी ओझा तो निर्दलीय इलेक्शन भी लड़े। गुप्तेश्वर पांडेय ने राजनीति करने के लिए ही वीआरएस लिया था, लेकिन नेता बनने की बजाय फिर से आईपीएस ही हो लिए। ललित विजय सिंह ने तो बेगूसराय से इलेक्शन जीता भी था और चंद्रशेखर की सरकार में मिनिस्टर भी बने थे। अजय कुमार इस्तीफा देकर चुनाव लड़े थे। बलबीर चांद का नाम भी इस कड़ी में है।