टोयोटा ने रिकॉल की लाखें कार

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने अपनी 3,61,800 कारों को दुनियाभर में फैले ग्राहकवर्ग से वापस मंगाने का निणर्य लिया है. इन कारों में 170,000 कैमरी शामिल हैं. दरअसल टोयोटा कैमरी सिडान कार में तीन डिफरेंट तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं. इन गड़बड़ियों में खराब बाल जॉइंट शामिल है. गौरतलब है कि खराब बाल जॉइंट की वजह से टोयोटा कैमरी कार पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल जा सकती है. इसके अलावा इस कार में दो और दिक्कतें हैं जिसके चलते कंपनी ने इन कारों को रिकॉल किया है.

फ्यूल पाइप में भी दिक्कतें

टोयोटा ने 170,000 कैमरी कारों के अलावा यूरोप से 120,000 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने जापान से 40 हजार कारें वापस मंगाई गई हैं. इसके अलावा कंपनी ने जापान से हेस, रिजियस एस, डायना मॉडल्स समेत 105,800 कारों को डिफेक्टिव फ्यूल पाइप बदलने के लिए वापस मंगाया है. कंपनी ने जापान से 86 हजार क्राउन और क्राउन मजेस्टा मॉडल की गाड़ियों को आउटर सीट बेल्ट बदलने के लिए वापस मंगाया है.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk