कार का नाम है आई
आई नाम की इस कार के दरवाजे पूरी तरह से ग्लास के बनें होंगे। जिससे कार के अंदर से भी बाहर का शानदार नजारा देखने को मिले। कार के सामने के पहियों को सफेद रंग का बनाया गया है। अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नही हुआ है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार को डिजाइन किया गया है। कार को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत तो पड़ेगी ही। पर इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि खतरनाक परस्थितियों में भी इसे आसानी से चलाया जा सके।
भविष्‍य की इस कार को देखकर अपने दिल पर काबू नहीं रख सकेंगे
2030 तक बन कर तैयार होगी कार
लोग इसके नेविगेशन का मजा उठाना चाहेंगे। जहां खूबसूरत और शानदार रोडें होंगी। टोयोटा के डिजाइन मैनेजर विलियम चेर्गोस्की ने कहा कि ये अपने आप में एक अजूबा होगा। विलियम ने कहा कि कोल्ड वे में टेक्नोलाजी को डिजाइन करना आसान होता है। टोयोटा ने बताया कि आने वाले कुछ सालों में इस आई कार की टेस्टिंग जापान में शुरु की जायेगी। कार को बनाने में सफेद और पिंक गर्म रंगो का प्रयोग किया गया है।
भविष्‍य की इस कार को देखकर अपने दिल पर काबू नहीं रख सकेंगे

Technology News inextlive from Technology News Desk