शहर के व्यस्त बाजारों में 66 बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान और हॉस्पिटल जाम लगा रहे हैं। सप्ताहभर के सर्वे के बाद सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने सभी 66 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर पार्किंग की व्यवस्था करने की हिदायत दी गई है।

एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सर्वे के दौरान पाया गया कि इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर हमेशा वाहन खड़े रहते हैं। प्रतिष्ठानों की तरफ से सही प्रबंधन न होने के कारण बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से पूरे क्षेत्र में जाम लगता है। इनमें कई बड़े शोरूम, मॉल, अस्पताल और मिठाई की दुकानें शामिल हैं। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सभी प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को नोटिस दी गई है। उन्हें कहा गया है कि सात दिनों के भीतर पार्किंग की व्यवस्था करें। इसके साथ ही वाहनों की देखरेख के लिए अपने कर्मचारियों की तैनाती करें। जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। नोटिस दिए जाने वाले प्रतिष्ठानों में हिमांशु हास्पिटल, जैन अस्पताल, बनारस पब्लिक स्कूल, समर्पण हास्पिटल, गोपाल मिष्ठान, बर्गर किंग नदेसर, होटल नटराज, गोविंद वस्त्रालय, महाराजा चिकन शॉप जगतगंज, क्षीर सागर, साहिल रेस्टूरेंट, रसना रेस्टूरेंट, शाही रेस्टूरेंट, बंगाल स्वीट हाउस आदि।