-पीएम आगमन, माघी पूर्णिमा सहित रविदास जयन्ती को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने जारी किया रूट डायवर्जन

रविदास जयंती सहित माघी पूर्णिमा पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने रूट डायवर्जन करते हुए तय किया है कि 18 व 19 फरवरी को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बैन रहेगा। इस दौरान अन्य जिलों से आने वाले भारी वाहन सहित कामर्शियल माल वाहन सिटी में इंट्री नहीं कर पाएंगे। बल्कि यह वाहन वैकल्पिक मार्गो से सिटी एरिया के बाहर-बाहर अपने गंतव्य को जाएंगे। इस दौरान सभी प्रकार के वाहन पास (पीसीएफ/आरएफसी/पेट्रोलियम आदि 18 फरवरी की रात दस बजे से 19 फरवरी की दोपहर बाद पर्व की समाप्ति तक स्थगित रहेंगे।

आज से डायवर्जन लागू

-मैदागिन चौराहा से चौक होते हुए किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि उन्हे मैदागिन से कबीरचौरा या दारानगर की ओर मोड़ दिया जाएगा

-लक्सा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा/गोदौलिया चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, उन्हें लक्सा थाने से औरंगाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा

यहां होगी पार्किंग

रविदास जयंती पर सीरगोवर्धन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बीएचयू पुलिस चौकी के सामने छित्तूपुर रोड की तरफ पर्यावरण भवन के सामने पार्क होंगे और लौटूबीर पुलिया रोड पर दाहिनी तरफ पार्किंग होगी।