- 14 स्कूलों के बाहर सीपीयू की 7 टीमों ने चलाया अभियान

- बिना डीएल वाहन चलाते पकड़े बच्चे, किया चालान

- परिजनों को मौके पर तलब कर की गई कार्रवाई

देहरादून, ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले स्टूडेंट्स और क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सिटी पेट्रोल यूनिट ने मंडे को व्यापक अभियान चलाया। शहर के 14 स्कूलों के बाहर सीपीयू की 7 टीमों ने चेकिंग की। इस दौरान सीपीयू ने 35 वाहनों के चालान किए, जिनमें ओवरलोडिंग, अंडर एज ड्राइविंग व बिना डीएल वाहन चलाने के मामले शामिल हैं।

पैरेंट्स किए मौके पर तलब

सीपीयू द्वारा पकड़े जाने पर स्टूडेंट्स गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन सीपीयू ने सख्ती से ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कई स्टूडेंट्स के पास डीएल नहीं था। ऐसे में उनके परिजनों को मौके पर तलब किया गया और कार्रवाई की गई।

खतरे में बच्चों की सुरक्षा

चेकिंग के दौरान 8 स्कूली वाहनों में बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। आठों वाहनों के सीपीयू ने चालान किए। वाहनों के पेपर जब्त किये गए और स्टूडेंट्स को स्कूल छोड़ने के बाद वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

सीपीयू द्वारा की गई कार्रवाई

ओवरलोड वाहनों पर -8

अंडर एज ड्राइविंग -5

प्रेशर हॉर्न -1

सीजर -4

कुल चालन -35

वसूला जुर्माना -2800 रु।

इन स्कूलों के बाहर चेकिंग

स्कूल

एमकेपी कॉलेज

हेरिटेज पब्लिक स्कूल

दून कैंिब्रज

बन्नू स्कूल

एसजीआरआर, रेसकोर्स

एसजीआरआर, आईएसबीटी

जीआरडी एकेडमी

दून इंडरनेशनल

ब्राइटलैंड

जीजीआईसी राजपुर

सीएनआई ग‌र्ल्स

सेन्ट ज्यूड्स

एशियन स्कूल

एन मेरी

------------------

स्टूडेंट्स पर अब खास नजर रखी जाएगी। ये उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। ओवरलोडिंग के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा। क्षमता से ज्यादा स्टूडेंट्स को ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर, सीपीयू