-आगरा में आईजी व एएसपी ट्रैफिक के बीच विवाद की गाज दोनों पर गिरी, हटाये गए

LUCKNOW :

आईजी आगरा राजा श्रीवास्तव और एएसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह के बीच हुई कथित तकरार की गाज आखिरकार उन दोनों पर ही गिर पड़ी। शासन ने दोनों अधिकारियों को उनके पदों से हटाते हुए नई तैनाती दी है। इसके अलावा 14 आईपीएस व 6 पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।

मोहित अग्रवाल बने आईजी रेंज इलाहाबाद

गुरुवार रात जारी तबादला सूची के मुताबिक, आईजी आगरा रेंज राजा श्रीवास्तव को आईजी लोक शिकायत के पद पर तैनात किया गया है। जबकि अब तक आईजी लोक शिकायत रहे मोहित अग्रवाल को आईजी इलाहाबाद रेंज बनाया गया है। आईजी इलाहाबाद के पद पर तैनात रमित शर्मा को आईजी एसआईटी, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा डीआईजी जेल लव कुमार को डीआईजी आगरा रेंज, एसपी रेलवे झांसी हिमांशु कुमार को एसपी रेलवे इलाहाबाद, एसपी रेलवे इलाहाबाद प्रतीप कुमार मिश्र को एसपी झांसी के पद पर भेजा गया है। एसपी नॉर्थ लखनऊ अनुराग वत्स को एसपी सुल्तानपुर, एसपी सिटी कानपुर नगर अनुराग आर्य को एसपी अमेठी, एसपी रूरल अलीगढ़ यशवीर सिंह को एसपी गाजीपुर, एएसपी अंबेडकरनगर सुरेंद्र कुमार दास को एसपी सिटी कानपुर नगर, एएसपी बलिया विक्रांत वीर को एसपी नॉर्थ, लखनऊ, एएसपी गोंडा मणीलाल पाटीदार को एसपी रूरल अलीगढ़, एसपी अमेठी कुंतल किशोर को एसपी लॉ एंड ऑर्डर यूपी लखनऊ, एसपी गाजीपुर सोमेन वर्मा को एसपी क्राइम यूपी लखनऊ और एसपी सुल्तानपुर अमित वर्मा को एसपी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किया गया है।

प्रशांत कुमार नए एएसपी ट्रैफिक आगरा

इसके अलावा सात पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गए हैं। इनमें एएसपी ट्रैफिक आगरा सुनीता सिंह को एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ, वेटिंग में चल रहे त्रिगुण विशेन को एएसपी पश्चिमी हरदोई, एएसपी पश्चिमी हरदोई निधि सोनकर को एएसपी विजिलेंस लखनऊ, एएसपी प्रोटोकॉल आगरा तेजस्वरूप सिंह को उप सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी, इलाहाबाद, सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी मेरठ प्रशांत कुमार प्रसाद को एएसपी ट्रैफिक आगरा, एएसपी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी मुरादाबाद असीम चौधरी को उप सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर और उप सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर महेंद्र पाल सिंह को एएसपी प्रोटोकॉल आगरा के पद पर तैनात किया गया है।