देहरादून, सूबे के कई आईएएस-आईपीएस अफसरों के शासन ने शनिवार को तबादले कर दिए। आईएएस अफसरों में दून नगर निगम के आयुक्त विजय जोगदंडे को अहम जिम्मेदारी देते हुए पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है। वहीं, खाद्य विभाग के अपर सचिव रणबीर सिंह चौहान को डीएम चंपावत व एमडी कुमाऊं विकास निगम धीरज सिंह गब्र्याल को पौड़ी का डीएम बनाया गया है।

मनीषा पंवार को अतिरिक्त जिम्मेदारी

देर शाम अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा जारी ट्रांसफर सूची के मुताबिक प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार को वर्तमान पदभार के साथ ही महानिदेशक व आयुक्त उद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रभारी सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से एमडी उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुलल) का प्रभार वापस लिया गया है। प्रभारी सचिव (राजस्व) विनोद प्रसाद रतूड़ी से को इसी पद पर उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुशील कुमार खाद्य व आपूर्ति सचिव होंगे

पौड़ी के डीएम सुशील कुमार को प्रभारी सचिव राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का दायित्व सौंपा गया है, उनके स्थान पर केएमवीएन के एमडी धीरज सिंह गब्र्याल को भेजा गया है। नैनीताल के डीएम विनोद कुमार सुमन को वर्तमान पदों के साथ ही निदेशक मंडी परिषद, अपर आयुक्त राजस्व परिषद व एमडी केएमवीएन का प्रभार सौंपा गया है। पौड़ी के डीएम सी रविशंकर को एमडी सिडकुल, अपर सचिव गृह व महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, चंपावत के डीएम एसएन पांडे को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद और अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति रणबीर सिंह चौहान को चंपावत का नया डीएम बनाया गया है।

दो पीसीएस भी इधर से उधर

पीसीएस अधिकारी रुचि मोहन रयाल को मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विवि व अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। वहीं निदेशक प्रशासन एवं मॉनीटरिंग पंतनगर विवि कमर्ेंद्र सिंह को वर्तमान पदभार के साथ ही मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विवि के पद पर तैनाती दी गई है।