RANCHI: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी प्रमंडलीय शिक्षा उप निदेशकों को लेटर जारी कर निर्देश दिया है कि वैसे कर्मचारियों का अविलंब ट्रांसफर करें जो तीन से लेकर दस वर्षो से एक ही स्थान पर काम कर रहे हैं। निदेशक उमाशंकर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एक ही स्थान पर तीन साल से जमे कर्मचारियों की वजह से करप्शन को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही ईमानदार कर्मचारियों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने राज्य के सभी आरडीडीई को 6 जुलाई को लिखे पत्र में साफ हिदायत दी है कि ऐसे कर्मचारियों को अविलंब ट्रांसफर करें और इसकी रिपोर्ट 20 जुलाई तक उन्हें दें।

क्या है मामला

राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सूचना मिल रही थी कि प्रमंडलीय संवर्ग के विभागीय लिपिक राज्य के आरडीडीई, डीएसई ऑफिस, एसडीओ ऑफिस, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज समेत अन्य सरकारी स्कूलों में कई सालों से काम कर रहे हैं। सालों से जमे ऐसे कर्मचारी अपने हिसाब से अधिकारियों से ऑर्डर पास करा लेते हैं और टीचर्स को टॉर्चर करते हैं। उनसे हर काम के लिए पैसे मांगते हैं।

क्या हैं निर्देश

-10 साल से अधिक समय तक एक ही जिले में जमे कर्मचारी दूसरे जिलों में भेजे जाएंगे।

-ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवानिवृत्ति एक साल बची है, उनका ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

-एक ही कार्यालय में 3 साल से ज्यादा समय से जमे कर्मियों को दूसरी जगह भेजा जाएगा।

-फोर्थग्रेड कर्मचारियों का ट्रांसफर उनकी इच्छा के विरुद्ध नहीं होगा।

-10 साल तक एक ही स्कूल में जमे रहने वाली महिला कर्मचारियों को तबादला से मुक्त रखा जाएगा।