LUCKNOW: शुक्रवार को लखनऊ से अबुधाबी के लिए जेट एयरलाइंस ने पहली डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू कर दी। पहले लखनऊ से डायरेक्ट अबूधाबी के लिए कोई फ्लाइट नहीं थी। अच्छी बात यह है कि यह फ्लाइट डेली लखनऊ से अबूधाबी के लिए जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से लखनऊ सीधे अब अबूधाबी के थ्रू यूरोप, उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और गल्फ कंट्री के साथ जुड़ जाएगा।

जेट एयरवेज की गेस्ट एक्सपीरियंस सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सोनू कृपलानी ने बताया कि लखनऊ से अबूधाबी का किराया आफर प्राइज के साथ क्क् हजार फ्00 रुपये है। उन्होंने बताया कि आज पहली फ्लाइट से लखनऊ से अबूधाबी के लिए 90 पैसेंजर रवाना हुए। जबकि इस जहाज की कैपसिटी क्भ्म् पैसेंजर्स की थी। इस मौके पर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री अभिषेक मिश्रा ने रिबन काटकर फ‌र्स्ट पैसेंजर्स को बोर्डिग पास दिया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर सुरेश चंद्र होता, एजीएम एटीसी संजय नारायण, जेट एयरवेज के मैनजर की एकाउंट तेज बहादुर सिंह और तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद थे।