पहली बार न्यूमोनिया वैक्सीन हुई शामिल

19 बच्चों के टीकाकरण के साथ 32 गर्भवती महिलाओं को लगाए टीके

Meerut। ग्राम स्वराज अभियान के तहत सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई। इस दौरान 14 चरणों में दो साल तक के 119 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जबकि 32 गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए गए। पहली बार इस अभियान में न्यूमोकोकिल वैक्सीन को भी शामिल किया गया है। यह वैक्सीन नवजातों का न्यूमोनिया से बचाव करेगी। मेरठ के 12 ब्लाकों के 12 गांवों तथा प्रत्येक वार्ड के चयनित 28 क्षेत्रों में यह टीकाकरण अभियान 25 मई तक चलाया जाएगा। जिसमें 71 गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से दो वर्ष तक के 234 नवजातों को आयु के सापेक्ष 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान डॉ। अनिल, डॉ। पूजा, डॉ। सुधीर व डॉ। मनोज आदि भी मौजूद रहे।

न्यूमोनिया के चलते हर साल काफी नवजातों की मृत्यु हो जाती है। समय पर न्यूमोनिया की पहचान नहीं हो पाती है। पहली बार न्यूमोकोकिल वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ