धोखेबाज और डरपोक शब्द का इस्तेमाल

वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अंदर की बात बाहर लीक करने वाले लोगों को 'धोखेबाज और डरपोक' कहा है। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, 'व्हाइट हाउस की अंदर की खबरें बाहर आने से फेक न्यूज को बढ़ावा मिलता है और हमारी सरकार की इमेज खराब होती है। यह मामला बहुत ही संवेदनशील और गंभीर है।' उन्होंने आगे लिखा, 'जो ऐसी खबरें लीक करते हैं, वे धोखेबाज और डरपोक हैं और हम जल्द ही उनके बारे में पता लगा लेंगे।'

इसके चलते आया यह बयान

बता दें कि व्हाइट हाउस से एक नवीनतम लीक के बीच ट्रंप ने यह ट्वीट किया है। हाल ही में व्हाइट हाउस संचार सहयोगी केली सैडलर ने मस्तिष्क के कैंसर से जूझ रहे सीनेटर जॉन मैक्केन के खिलाफ एक क्रॉस टिप्पणी की थी। पिछले हफ्ते एक आंतरिक बैठक के दौरान, सैडलर ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआइए) के निदेशक पद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंद पर सीनेटर जॉन मैक्केन की राय को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी राय से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह मरने ही वाले हैं। पिछले साल जुलाई में कैंसर होने के बाद एरिजोना से सीनेटर का इलाज चल रहा है। हालांकि बाद में सैडलर ने अपने बयान के लिए मैक्केन के परिवार से माफी मांगी ली थी।

सैडलर ने मांगी माफी

व्हाइट हाउस के उप प्रधान सचिव प्रेस राज शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'मुझे बताया गया था कि केली सैडलर ने पिछले हफ्ते मैक्केन परिवार को फोन किया और माफी मांगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि उसने प्रकाशित होने से पहले इसे जरूरी समझा। उन्होंने टिप्पणी के लिए माफी मांगी।'

ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही ने 117 दिन में फतह कीं सात महाद्वीपों की सात चोटियां

यरूशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन से पहले हिंसक झड़प, 18 फिलिस्तीनियों की मौत

International News inextlive from World News Desk