वाशिंगटन (एपी)। इनदिनों ट्रंप प्रशासन की नजर पूरी तरह से ईरान में लगे प्रतिबंध पर है। यूरोप, अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किये बिना ईरान के साथ व्यापार करने में आसानी के लिए एक वैकल्पिक पेमेंट भुगतान चैनल स्थापित करने जा रहा है। हाल ही में यूरोपीय संघ के एक प्रवक्ता ने कहा कि वैकल्पिक प्रणाली की तैयारी एडवांस स्टेज पर है और बहुत जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इसपर व्हाइट हाउस ने यूरोपीय लोगों को नोटिस जारी कर कहा है कि अगर वे ईरान में अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने की कोशिश करते हैं, तो उनपर कठोर जुर्माना और दंड लगाया जायेगा।

किसी को भी प्रतिबंध का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर शुक्रवार को बताया कि अमेरिका अपने प्रतिबंध को लेकर काफी गंभीर है और किसी को भी उसके उल्लंघन की अनुमति नहीं देगा। गौरतलब है कि मई में परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ईरान पर नई शर्तो के साथ परमाणु समझौता करने का दवाब डाल रहा था, इसके लिए ट्रंप ने ईरानी नेताओं के साथ सीधी बातचीत के लिए पेशकश भी रखी थी लेकिन ईरान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर 5 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया।

ट्रंप ने कहा, अमेरिका को धमकी देने वाले ईरान को कभी हासिल नहीं करने देंगे परमाणु हथियार

International News inextlive from World News Desk