अंकारा (रॉयटर्स)। तुर्की की राजधानी अंकारा में गुरुवार को एक हाई-स्पीड और एक लोकल ट्रेन के बीच जबरदस्त हो भिड़ंत गई। स्थानीय गवर्नर ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 43 लोग घायल हुए हैं। वीडियो फुटेज में देखा जा रहा है कि कर्मचारी अंकारा के पश्चिम में स्थित मारसंडीज स्टेशन पर पहुंच गए हैं और दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन में फंसे लोगों को बचाने के काम में जुटे हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि यह दुर्घटना सुबह 6:30 बजे हुई, उस दौरान हाई-स्पीड ट्रेन अंकारा से कोन्या शहर जा रही थी। |

तुर्की में दो ट्रेनों के बीच टक्कर,चार की मौर और 43 घायल

5 किलोमीटर दूर है अंकारा

बता दें कि मारसंडीज स्टेशन, अंकारा स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है। गवर्नर वासीप साहन ने मीडिया से बताया कि दुर्घटना हाई-स्पीड ट्रेन और लोकल ट्रेन के बीच जबरदस्त टक्कर लगने से हुई। उन्होंने बताया लोकल ट्रेन उस वक्त पटरी का निरक्षण कर रही थी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई हाई-स्पीड ट्रेन किस गति से चल रही थी लेकिन यह जरूर बताया गया है इस ट्रेन का स्टॉपेज मारसंडीज स्टेशन पर नहीं था। बता दें कि इससे पहले जुलाई में उत्तर-पश्चिम तुर्की में एक ट्रेन पटरी से उतरने के कारण भारी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हुए थे। यह ट्रेन बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से इस्तांबुल जा रही थी। इस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

 

International News inextlive from World News Desk