बारा पुलिस ने पकड़े गिरोह के तीन सदस्य, चोरी की नौ बाइक बरामद

नंबर प्लेट बदल कर 12 से 15 हजार रुपए में करते थे सौदा

ALLAHABAD: वाहन चेकिंग के दौरान बारा पुलिस द्वारा मंगलवार को पकड़े गए तीन बाइक चोरों के गिरोह का सरगना कौंधियारा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर राकेश चौधरी है। उसके खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। तीनों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी की नौ बाइक बरामद की है। बुधवार को पुलिस लाइंस में एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि सरगना की तलाश की जा रही है।

वाहन चेकिंग में चढ़े हत्थे

एसपी यमुनापार के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त घूरपुर ठण्ठनवां गांव निवासी दीपक कुमार बिंद, बारा के मोजरा पिपरी गांव निवासी राजकरन बिंद उर्फ पिंटू व रामकरन बिंद हैं। बारा एरिया के रिगवां मोड़ पर वाहन चेकिंग के समय पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार राजकरन व रामकरन आते दिखे तो पुलिस ने रुकने का संकेत किया, लेकिन वे पीछे मुड़कर भागने लगे। तब पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। बाइक के कागज मांगने पर वे आनाकानी करने लगे। पुलिस उन्हें थाने लाई। राजकरन ने पुलिस को बताया कि उसे यह गाड़ी घूरपुर ठण्ठनवां काटी निवासी दीपक कुमार बिंद उर्फ लाले पुत्र संतोष कुमार बिंद ने चौदह हजार रुपए में बेची थी। रामकरन ने बताया उसने बाइक थाना क्षेत्र के इकौनी गांव निवासी पिंटू बिंद पुत्र लालजी बिंद से 12 हजार रुपए में खरीदी है। वह चोरी की और बाइक रखे हुए है। बाइक खरीदने के बहाने से पुलिस ने पिंटू व लालजी बिंद को बुलाया तो चोरी की सात और बाइक बरामद हुई। इन गाडि़यों को कौंधियारा के भंभोखर गांव निवासी राकेश चौधरी व नान बाबा ने घर में रखने के लिए दी थी। इसके एवज में उन्हें एक हजार से पन्द्रह हजार रुपए मिलते थे। एसपी ने कहा कि जांच में पाया गा कि राकेश चौधरी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर जनपद के कई थानों में विभिन्न केस दर्ज हैं। फरार नान बाबा पुत्र विरेन्द्र की तलाश जारी है।