1- अब एप्प इंस्टॉल किए बिना सुपरफास्ट चलेगा टि्वटर
भारी भरकम इंटरफेस पर चलने वाला टि्वटर अब हल्का और सुपरफास्ट हो गया है। जी हां twitter ने अब अपना Lite वर्जन यानि मोबाइल टि्वटर लॉंच कर दिया है, जोकि एक प्रोग्रेसिव वेब एप्प(PWA) है और कंपनी ने इसे गूगल के साथ मिलकर शुरु किया है। टि्वटर का यह नया इंटरफेस अलग twitter एप्प पर नहीं बल्कि मोबाइल ब्राउजर पर चलेगा या कहें कि दौड़ेगा। यूजर टि्वटर के इस लाइट और फास्ट वर्जन को अपने मोबाइल के ब्राउजर्स जैसे गूगल क्रोम या यूसी पर इस्तेमाल कर सकेंगे। twitter Lite यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल ब्राउजर पर mobile.twitter.com सर्च करके उसके पेज पर जाना होगा। फिर लॉग-इन बटन पर क्लिक करते ही टि्वटर की यह लाइट एण्ड फास्ट सर्विस आपके लिए चालू हो जाएगी।
फेसबुक के बाद अब आ गया twitter का lite वर्जन,देखें और यूज करें ये 5 सुपरफास्‍ट फीचर्स

2- twitter Lite का हल्का इंटरफेस चलेगा पानी की तरह
twitter Lite का यह हल्का ब्राउजर बेस्ड वर्जन मेन साइट की तुलना में काफी हल्का और खूबसूरत है। यानि कि अब आप स्लो इंटरनेट यानि 2G या 3G नेट पैक पर भी आराम से टि्वटर यूज कर पाएंगे। इसके होम पेज पर प्रोफाइल आइकन और मेन बैनर के नीचे बायें से दाएं होम, सर्च, नोटिफिकेशन और मैसेज बटन दिए गए हैं। नई टि्वीट्स् लोड होने में लगने वाला समय इस नए वर्जन में काफी फास्ट और स्मूथ है। कंपनी का कहना है कि यह नया लाइट वर्जन 3जी स्पीड पर मैक्सिमम 5 सेकेंड में लोड हो जाएगा।
फेसबुक के बाद अब आ गया twitter का lite वर्जन,देखें और यूज करें ये 5 सुपरफास्‍ट फीचर्स

3- डेटा सेवर ऑन करके बचाएं कीमती डेटा
यूं तो twitter Lite पहले से ही काफी हल्का है, इसलिए कम डेटा खर्च करता है, लेकिन अगर आप बहुत कम डेटा खर्च कर टि्वटर चलाना चाहते हैं तो पेज के टॉप लेफ्ट साइड में दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक या नाम पर क्लिक करें। यहां खुलेगा आपका प्रोफाइल और सेटिंग पेज। यहां दिए डेटा सेवर ऑप्शन को दाहिनी ओर खिसका ऑन यानि ब्लू कर दें। इसके बाद तो टि्वटर यूज करने में आपका डेटा बहुत कम लगेगा। टि्वटर का दावा है कि उसका लाइट वर्जन 70 परसेंट तक डेटा सेव करेगा।
फेसबुक के बाद अब आ गया twitter का lite वर्जन,देखें और यूज करें ये 5 सुपरफास्‍ट फीचर्स

भारत के इस शहर में 1 मिनट में डाउनलोड हो जायेगी पूरी फिल्म

4- टि्वटर बन गया Whatsapp जैसा
twitter Lite का यह नया अवतार व्हाट्सएप्प जैसा हो गया है। यानि डेटा सेवर ऑन करने के बाद अब आपके पेज पर लोड होने वाली टि्वीट्स में तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप्प की तरह ब्लर दिखेंगी। इनके ऊपर लोड इमेज / वीडियो का ऑप्शन होगा। यानि जिस टि्वीट का वीडियो या इमेज आप देखना चाहें वही लोड होगा, जबकि टेक्स्ट मैटर व्हाट्सएप्प की तरह दिखता रहेगा।

फेसबुक के बाद अब आ गया twitter का lite वर्जन,देखें और यूज करें ये 5 सुपरफास्‍ट फीचर्स

व्हॉट्सएप बहुत जल्द लॉन्च करेगा डिजिटल पेमेंट सर्विस

5- फेवरेट और मस्त वीडियो देखने से पहले जानें कितना डेटा होगा खर्च
twitter Lite के नए मोबाइल वर्जन में यूजर को यह सुविधा होगी कि वो अपने मनपसंद वीडियो या इमेज को देखने से पहले ही जान लेगा कि इसे देखने में कितना इंटरनेट डेटा खर्च होगा।

भारतीय बाजार में उतरा मोटो जी 5, फ्री में 16जीबी मैमोरी कार्ड भी पा सकते हैं

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk