बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की
रायपुर (पीटीआई)। छत्तीसगढ़ के कंकड़ जिले के नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस घटना के बारे में पुलिस महानिरीक्षक (नक्सली ऑपरेशंस) सुंदरराज पी ने पीटीआई को बताया कि यह मुठभेड़ पार्टापौर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत बीएसएफ के महाला शिविर के पास एक जंगल में हुई है। नक्सलियों ने उस समय हमला किया जब बीएसएफ की 114 वीं बटालियन की टीम एक माओवादी विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी। सुंदरराज पी के मुताबिक जब गश्ती दल राज्य की राजधानी रायपुर से 250 किमी दूर स्थित बरकोट गांव के जंगल के बीच से गुजर रहा था उस समय उन पर गोलियां दागी गईं। बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की।

मारे गए जवान राजस्थान-पंजाब के रहने वाले

इस दौरान नक्सलियों के एक समूह ने वहां चारो ओर आग लगा दी। इसके बाद वे जंगल की ओर भाग गए। इस दौरान बीएसएफ के दो जवान मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवानों की पहचान लोकेंद्र सिंह और मुक्धियार सिंह के रूप में हुई है।  मारे गए जवान राजस्थान और पंजाब के रहने वाले थे। वहीं इस मुठभेड़ में एक और जवान संदीप डे गोली लगने से घायल हो गया है। डीआईजी ने कहा कि घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है। बता दें कि इससे पहले बीती 9 जुलाई को, कंकड़ के छोटबेथिया इलाके में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था। इस दौरान 121 वें बटालियन से जुड़े दो बीएसएफ जवानों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद

कश्मीर में शहीद हुए BSF जवान सीताराम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आज झारखंड में होगा अंतिम संस्कार

 

 

National News inextlive from India News Desk