इटली में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
रोम (एएफपी)।
इटली में बुधवार को एक ट्रेन रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर फंसे एक ट्रक से जा टकराई, जिसमें अभी तक 2 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन के ड्राइवर की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उत्तरी इटली के तूरिन के पास हुआ। बता दें कि ट्रेन तूरिन से इवेरा शहर की ओर जा रही थी।

हादसे में ट्रेन के चालक की मौत
इटली के रेल नेटवर्क का प्रबंधन करने वाले आरएफआई ने एक बयान में कहा, 'क्षेत्रीय ट्रेन 10027 टूरिन-इव्रिया रेलवे क्रॉसिंग के पास माल से भरे एक ट्रक से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।' उन्होंने कहा, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में ट्रेन के चालक की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए हैं।' मरने वालों में एक की पहचान ट्रेन के इंजीनियर के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बच निकलने में कामयाब हो गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन के आने से पहले बैरियर लगाया हुआ था लेकिन ट्रक ड्राइवर ने न जाने क्यों बैरियर तोड़ते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

2017 के दुर्घटना में भी दो लोगों की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल 2017 में इटली में एक और ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और इस हादसे के चलते इटली और ऑस्ट्रिया के बीच अस्थायी मुख्य रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया। इसके अलावा जुलाई 2016 में इटली के दक्षिण में भी दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई, जिसमें 23 लोग मारे गए और 52 यात्री घायल हुए।

इस इंडेक्स में भारत के सामने कहीं नहीं ठहरता पाकिस्तान का पासपोर्ट

मलेशिया में कट जाएगा कैबिनेट मंत्रियों के वेतन का 10 प्रतिशत

International News inextlive from World News Desk