CHAIBASA: चाईबासा-हाटगम्हरिया रोड पर लोकेसाई के पास हाइवा व ट्रेलर की भीषण टक्कर हुई। इसमें लगी आग की चपेट में आकर ट्रेलर का ड्राइवर और एक 14 साल का किशोर जिंदा जल कर मर गए। हादसा मंगलवार की सुबह 8.30 बजे के आसपास हुआ। इस एक्सीडेंट में ट्रेलर का खलासी और हाइवा का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का ट्रीटमेंट सदर हॉस्पिटल में चल रहा है। मरनेवालों में ¨सटू सिंह और सुरेमान सिंह शामिल हैं। दोनों बिहार के रोहतास जिले के कंगाड़ी गांव के रहने वाले थे।

मौके पर पहुंची पुलिस

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही झींकपानी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची। फायर बिग्रेड की मदद से ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पूरी तरह जल चुके शवों को किसी तरह वाहन में से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया है। जख्मी होने वालों में छोटे शाह और भुवनेश्वर महतो शामिल हैं। हादसे के समय ट्रेलर को खलासी छोटे शाह चला रहा था, जबकि ड्राइवर ¨सटू सिंह और सुरेमान बगल की सीट में सो रहे थे। ये लोग बड़ाजामदा स्थित ऊषा मार्टिन कंपनी से लौह अयस्क लोड करने जा रहे थे। वहीं, भुवनेश्वर महतो इलीगाड़ा स्थित क्रशर प्लांट से गिट्टी लादकर खरसावां की ओर जा रहा था। चाईबासा-हाटगम्हरिया मार्ग पर लोकेसाई के पास ट्रेलर व हाइवा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ट्रेलर व हाइवा में आग लग गई। छोटे और भुवनेश्वर महतो किसी तरह ट्रक से बाहर निकलने में सफल रहे। मगर ¨सटू और सुरेमान आग की चपेट में आ गए। दोनों की ट्रेलर के अंदर ही जलकर मौत हो गई। दोनों घायलों के सिर पर काफी चोटें आई हैं।