69 रनों पर सिमट गई पाकिस्तान

आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम कुल 69 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आपको बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच खेलकर की थी और उस मुकाबले में भारत ने 100 रन से जीता था। ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम का मनोबल और ज़्यादा बढ़ गया है।

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप : पाकिस्‍तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

273 रनों का दिया था टारगेट

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने 9 विकेट खो कर 272 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार 102 रनों की पारी खेली इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 41 रन बनाए। जबकि मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए। हालांकि लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने पाकिस्तान को शुरुआती 4 झटके दिए। इसके बाद भी पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिला। 21वें ओवर में सातवां विकेट गिरा। हसन खान एक रन पर पवेलियन लौट गए।

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप : पाकिस्‍तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाज़ो ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी। खास तौर से ईशान ने, चार विकेट लेकर उन्होंने पाकिस्तान तो संभलने तक का मौका ही नहीं दिया। शिवा सिंह, रियान की जोड़ी ने भी कमाला दिखाया। दोनों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं अंकुर और अभिषेक को भी एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 29.3 ओवर में ही 69 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को फाइनल का टिकट भी मिल गया और अब भारत का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

टूर्नामेंट में अजेय रही है टीम इंडिया

तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शामिल है। दो बार की विजेता पाकिस्तान का सफर उतार चढाव भरा रहा है। उसे पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हराया, मगर उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन मैच जीते। पिछले दो मैच में उसे हालांकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पर करीबी मुकाबलों में तीन तीन विकेट से जीत मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk