RANCHI: रांची जिला प्रशासन ने राजधानी के हर घर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी है। टारगेट सेट किया गया है कि अगले माह तक हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंच जाए। 2011 की जनगणना के अनुसार, रांची में कुल परिवारों की संख्या 5 लाख 69 हजार 444 है, जबकि वर्तमान में अनुमानित परिवारों की संख्या 6 लाख 10 हजार है। ऑयल कंपनियों के अनुसार, वर्तमान में कुल 5 लाख 60 हजार कनेक्शन हैं, जिसमे से 1 लाख 31 हजार उज्ज्वला कनेक्शन हैं।

अब तक 3000 फॉर्म आए

अनुमानित रूप से करीब 50 हजार लोगों के पास कनेक्शन नहीं है। अब सभी राशन कार्ड धारी को गैस कनेक्शन नि:शुल्क देना है, जिसमें 30-40 हजार कार्डधारी होंगे। इन सभी को लाभ देने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसकी जिम्मेवारी पीडीएस डीलर को दी गई है। ये ऐसे सभी लोगों से फॉर्म भरवाकर जिला कार्यालय में देंगे। फिर वहां से फॉर्म ऑयल कंपनियों को भेजा जाएगा। इसके बाद तीन दिनों में कंपनी केवाईसी देगी। अब तक 3000 फॉर्म आ चुके हैं।