- टीम में बल्लेबाजी की तुलना में गेंदबाजी मजबूत

- एक दर्जन महिला क्रिकेटर बतौर ऑलराउंडर

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: उत्तराखंड की अंडर-19 महिला टीम के लिए 25 संभावित महिला खिलाडि़यों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इनमें से एक दर्जन खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर शामिल हुई हैं। हालांकि टीम बल्लेबाजी की तुलना में गेंदबाजी में मजबूत स्थिति है।

बीसीसीआई की मौजूदगी में ट्रायल

अगले माह 14 अक्टूबर से बीसीसीआई की अंडर-19 महिला टी-20 लीग शुरू हो रही है। इस घरेलू टूर्नामेंट में उत्तराखंड की महिला टीम अपना पहला टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। उत्तराखंड महिला टीम चयन के लिए तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में 11 सितंबर से बीसीसीआई की तरफ से चयनकर्ता अमृता शिंदे, बिंदेश्वरी गोयल और मंगला बारबर की मौजूदगी में ट्रायल हुए। फिटनेस के आधार पर संभावित 25 खिलाडि़यों की टीम का चयन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक दर्जन खिलाड़ी ऑलराउंडर के तौर पर चुनी गई हैं। जबकि तीन मुख्य बल्लेबाज राघवी बिष्ट, अंजली गोस्वामी और अंकिता बिष्ट टीम में शामिल हैं। फाइनल ट्रायल के दौरान उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के सदस्य और अंडर-19 महिला टीम के कॉर्डिनेटर संजय गुसाई के साथ रोहित चौहान, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ चयन

रुचि चौहान, निशा मिश्रा, डिंपल, पूजा, ज्योति गिरी, राधा चंद, गरिमा रौतेला, चेतना पांडे, दिव्या बोरा, रितिका सुपियाल, नीलम भारद्वाज, भानवी, अंकिता बिष्ट, कंचन परिहार, राघवी बिष्ट, मीनाक्षी, प्रमिला रावत, अंजलि गोस्वामी, लक्ष्मी बसेड़ा, मुदिता ग्रोवर, अनुप्रिया मनवाल, दिव्या पांडे, नंदिनी कश्यप, गीता नेगी, वंशिका भंडारी।

राज्य सब जूनियर बेसबॉल टीमें चयनित

राजस्थान में 21 से 25 सितंबर तक होने वाली पांच दिवसीय सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है। 27वीं सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बालक व बालिका वर्ग की टीम हिस्सा लेंगी। दोनों वर्गो की टीम का चयन परेड ग्राउंड मैदान में ट्रायल के आधार पर किया गया। बालक वर्ग में नीरज, अर्जुन महाजन, रघुनाथ दास, दिपांशु, तुषार, विशाल, मनजीत खड़का, मयंक कटारिया, मो। कासिफ, सचिन टम्टा, अभिषेक पाल, कृष्णा, अर्पित कश्यप, अलंकृत नेगी, आदित्यराज सिंह व युवराज सिंह शामिल हैं। जबकि बालिका वर्ग में राशि, रितिका, अर्चना, अंजली नाजरी, किरन सिंह, अंजली, दीपिका सिंह, प्रतिभा शर्मा, नेहा चौहान, सरिता कुमारी, आरुषि तोमर, राखी, नेहा पाल, पूजा, श्रेया व सप्रीत कौर शामिल हैं।