हर ब्लाक में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा है कि प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं तक के लिए कई नई स्कीम लाएंगे। आदिवासियों इलाकों में शिक्षा पर काफी ज्यादा जोर दिया जाएगा। इस दौरान नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। एकलव्य स्कूल हर ब्लाक में खोले जाएंगे।

आम बजट 2018: हर ब्‍लाक में खुलेंगे एकलव्य स्कूल‍,हॉयर एजूकेशन को लेकर हुए ये ऐलान

डिजिटल ब्लैक बोर्ड पर कराई जाएगी पढाई

बजट में यह भी ऐलान हुआ है कि स्कूल कॉलेजों में बच्चों को हाईटेक तरीके से पढ़या जाना है। इसके लिए हर जगह डिजिटल ब्लैक बोर्ड पर पढाई कराई जाएगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली का यह भी कहना है कि सरकार का लक्ष्य शिक्षा में इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम को 2022 तक बेहतर करना है।

आम बजट 2018: हर ब्‍लाक में खुलेंगे एकलव्य स्कूल‍,हॉयर एजूकेशन को लेकर हुए ये ऐलान

हॉयर एजूकेशन में स्टूडेंट के लिए खास

वही हॉयर एजूकेशन के क्षेत्र में भी ऐलान हुआ है। बीटेक विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो योजना लागू की जाएगी। 1000 स्टूडेंट आईआईटी से पीएचडी कर सकेंगे। वहीं देश में 2 नए प्लानिंग और ऑर्किटेक्चर स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा 18 आईआईटी और एनआईटी खोले जाएंगे।

आम बजट 2018: हर ब्‍लाक में खुलेंगे एकलव्य स्कूल‍,हॉयर एजूकेशन को लेकर हुए ये ऐलान

सेस में 1 परसेंट का किया गया इजाफा

वहीं एजूकेशन सेक्टर में सेस में 1 परसेंट का इजाफा हुआ है। अभी तक यह सेस 3 परसेंट था। ऐसे में अब यह 4 परसेंट हो गया है। सेस बढ़ाने के पीछे सरकार को उम्मीद है कि इससे करीब 11 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली की जा सकेगी।

आम बजट 2018: हर ब्‍लाक में खुलेंगे एकलव्य स्कूल‍,हॉयर एजूकेशन को लेकर हुए ये ऐलान

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्लेन, यहां पढ़ें

Business News inextlive from Business News Desk