कुंभ मेले में खादी के सामनों की प्रदर्शनी में खादी के दिख रहे विविध रंग

PRAYAGRAJ: खादी को बढ़ावा देने तथा खादी से निर्मित वस्तुओं के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ाने के लिए प्रयागराज कुंभ में बुधवार को खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी तथा ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने की। इस दौरान उन्होंने खादी से निर्मित वस्तुओं का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने का लोगों से आवाह्न किया। खादी मंत्री ने कहा कि खादी को लोग अभी तक परम्परागत वस्तु और उत्पाद के रूप में देखते थे, लेकिन आज के समय में खादी अपने आप में एक ब्रांड है। जिसमें आज के आधुनिक परिधानों की लंबी श्रृखला लोगों के लिए मौजूद है। महात्मा गांधी का कथन था कि खादी वस्त्र नहीं विचार है। खादी की पृष्ठीभूमि में महात्मा गांधी द्वारा प्रतिपादित अर्थशास्त्र छिपा है।

खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन

खादी ग्रामोद्योग की मार्केटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी मुख्यमंत्री की ओर से खादी लोगों का लोकार्पण भी किया गया है। इस लोगों के अन्तर्गत खादी व ग्रामोद्योग उत्पाद की ब्रांडिंग कर विक्त्रय करने के लिए प्रयोग किया जाएगा। खादी के पकड़ों की बाजार में मांग एवं आधुनिक फैशन की दृष्टि रखते हुए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के द्वारा कपड़ों को डिजाइन कराकर खादी की बिक्री की जा रही है। खादी प्रदर्शनी में खादी के विभिन्न उत्पादों को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्त्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।