गंगाजल से करोड़ों की लोगों की प्यास बुझ रही
कानपुर। हाल ही में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने एक गंगाजल ऐप लाॅन्च किया है। इस ऐप से लोग नि:शुल्क गंगा जल घर बैठे मंगा सकेंगे। गंगाजल ऐप को स्वयंसेवी संस्था इंद्रप्रस्थ संजीवनी द्वारा बनाया गया है। ऐसे में में घर तक गंगाजल भेजने की जिम्मेदारी इंद्रप्रस्थ संजीवनी के कंधों पर होगी। डॉ. महेश शर्मा ने इसे लाॅन्च करने के बाद ट्वीटर पर भी ट्वीट किया। साथ ही कहा कि इस देश में गंगाजल से करोड़ों की लोगों की प्यास बुझ रही है।

लाॅन्च हुआ ऐप,अब एक क्लिक पर नि:शुल्क घर पहुंचेगा गंगाजल

गंगाजल की होम डिलीवरी एक बड़ी उपलब्धि
डॉ. महेश शर्मा ने देश की जनता से गंगा मैया को साफ रखने का भी निवेदन किया। वहीं इस खास मौके पर हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज देश डिजिटल होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस दौर में ऐप से गंगाजल की होम डिलीवरी होना एक बड़ी उपलब्धि है। अब व्यस्त लोगों को महज गंगाजल के लिए गंगा तट पर नहीं जाना होगा। उन्हें घर बैठे एक क्लिक में गंगाजल मिल जाएगा।

लाॅन्च हुआ ऐप,अब एक क्लिक पर नि:शुल्क घर पहुंचेगा गंगाजल

BSNL की 'Wings' ऐप से कर पाएंगे फ्री कॉलिंग! लाइफ टाइम के लिए देनी होगी बस इतनी सी फीस

गंगाजल: श्रेय लेने की मची है होड़

 

National News inextlive from India News Desk