चौथे दिन खुदाई जारी

स्थानीय प्रशासन की निगरानी में एएसआई ने ढौडि़याखेड़ा में सोमवार को सुबह 10 बजे से खुदाई शुरू कर दी. हालांकि अभी तक खजाने जैसे किसी चीज से पुरातत्ववेत्ताओं का साबका नहीं पड़ा है. फिर भी खुदाई जारी है. पिछले दिनों साइट पर 102 सेंटीमीटर खुदाई हो चुकी है. पहले दिन 15 सेंटीमीटर, दूसरे दिन 55 सेंटीमीटर और तीसरे दिन 32 सेंटीमीटर खुदाई हुई.

तीसरे दिन मिली दीवार

तीसरे दिन पुरातत्ववेत्ताओं को खुदाई में एक दीवार मिली है. लेकिन अभी इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है. दीवार के अलावा खुदाई में क्या मिला अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. यहां तक कि खुदाई स्थल तक मीडिया के जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

धीमी रफ्तार, आकर्षण घटा

तीसरे दिन खुदाई में दीवार मिलने के कारण खुदाई का काम धीमा हुआ. धीमा काम होने के कारण लोगों का खजाने के प्रति आकर्षण में भी कमी आई है. तीसरे और चौथे दिन इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए. बीच में ऐसी अफवाह भी उड़ी कि खजाने जैसा कुछ नहीं मिलने के कारण एएसआई ने खुदाई बंद करने का निर्णय लिया है. फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच खुदाई जारी है.

National News inextlive from India News Desk